खरगौन: राष्ट्रीय पोषण माह पर ज़िला स्तरीय कार्यशाला, कलेक्टर ने दिए निर्देश
सोमवार दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कहा कि माह के अंत तक एनआरसी भर्ती दर में कमी और सभी पोषण वाटिकाएं क्रियाशील होनी चाहिए। उन्होंने ग्राम सभाओं के साथ पोषण गतिविधियां जोड़ने और आंगनवाड़ी केंद्रों की जरूरतें विलेज विजन प्लान में शामिल कराने के निर्देश दिए।