फतेहपुर जिले के खखरेड़ू थाना क्षेत्र के चांदनामऊ गांव से दहेज प्रथा की आरोपी महिला लक्ष्मीनियां पत्नी छेद्दू को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है 22.12.2025 को बहु के आत्महत्या के बाद दर्ज मुकदमे के आधार पर सास को गिरफ्तार कर न्यायालय कार्रवाई की है ।