सिसई: भुरसो पंचायत सचिवालय के पास भुरसो जत्रा का आयोजन, उमड़ी हजारों की भीड़
Sisai, Gumla | Oct 22, 2025 भुरसो के पंचायत सचिवालय के पास भुरसो जत्रा का हुआ आयोजन, उमड़ी हजारों के भीड़ बुधवार शामसिसई प्रखंड क्षेत्र के भुरसो पंचायत सचिवालय के पास में जत्रा का आयोजन किया गया था। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भूरसो जत्रा को देखने के लिए क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में महिला पुरुष आए हुए थे। जत्रा में जहां पारंपरिक आदिवासी परंपरा देखी गई। जहा