खुरई: शादी के 24 दिन बाद सड़क हादसे में युवक की मौत, जीजा-साले बाइक से जा रहे थे ससुराल
Khurai, Sagar | May 29, 2025 गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे रजवास रोड पर ललोई गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घायल अर्जुन अहिरवार ने बताया कि वह और उसके जीजा सोनू अहिरवार बांदरी के पास उनके बड़े भाई की ससुराल शादी में जा रहे थे,अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे जीजा की मौत हो गई। उसकी दीदी से 24 दिन पहले 5मई को हुई थी शादी