बावड़ी: बावड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा 12 जनवरी को, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा
बावड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्रधान अनीता चौधरी की अध्यक्षता में यह बैठक समिति सभागार में होगी।विकास अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि सभा में पिछली बैठक के प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा, बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। यह साधारण सभा लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही है।