लखीमपुर: घासीपुर के ग्रामीणों ने डीएम से 26 पुल नहर से गांव तक सड़क और पुलिया निर्माण की मांग की, जलभराव से आवा-गमन बाधित
घासीपुर के ग्रामीणों ने डीएम से की 26 नंबर पुल नहर से गांव तक जाने वाले सड़क व पुलिया निर्माण की मांग,जलभराव से आवा-गमन बाधित। आज 23 सितंबर 2025 दिन मंगलवार समय करीब सुबह के 10:30 बजे गांव के ही रहने वाले ग्रामीण उस्मान खां, जसकरन और जीवन सहित अन्य ग्रामीणों ने मामले की दी जानकारी।