अम्बाला: विज बोले, सुरजेवाला का नाम सुबह न लिया जाए
Ambala, Ambala | Sep 17, 2025 सुरजेवाला कह रहे हैं कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों से धोखा और अत्याचार की गारंटी बन गया है जिस पर तंज करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले कि सुबह-सुबह सुरजेवाला का नाम ना लिया जाए क्योंकि जब से वह हर हैं तब से रो रहे हैं और रोज सुबह उठकर रन के नए-नए बहाने ढूंढते हैं।