शाजापुर के मुगलपुरा पायगा इलाके में सोमवार शाम चाकूबाजी की घटना हुई। एक पक्ष के अनुसार अरबाज पठान ने सोहेल अली पर चाकू से हमला किया, जिसमें सोहेल और उसकी मां रेहाना बी घायल हुईं। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि सोहेल अली और उसके पिता ने अरबाज व उसके पिता शफीक खां के साथ मारपीट की, जिसमे जिसमें शफीक खां घायल हुए।दोनों ओर से कोतवाली थाने में FIR दर्ज कर ली गई है