कांकेर: ग्राम गढ़पिछवाड़ी में अज्ञात चोर ने स्कूटी चुराई, डिक्की में थे ₹30 हजार नगद
Kanker, Kanker | Sep 15, 2025 15 सितंबर दोपहर 2 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम गढ़पिछवाड़ी में आज सुबह अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े एक स्कूटी चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़पिछवाड़ी निवासी रामशरण जैन पिता स्व जगमोहन जैन उम्र (64 वर्ष) सुबह 7 बजे अपने खेत बाईपास रोड गढ़पिछवाड़ी गए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी सुजुकी एक्सेस (क्रमांक CG 05 AC 7234) बाईपास रोड पर खड़ी कर दी थी