बैराड़: बैराड़ क्षेत्र के झिरी-भौराना मार्ग पर बोलेरो और ट्रक की टक्कर, 2 लोग घायल
खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले झिरी-भौराना मार्ग झलवासा रोड की है। जहां बुधवार रात 8:30 बजे बोलेरो-ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिंड़त हुई है जिसमे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जहाँ स्थानीय लोगो की मदद से दोनों घायल लोगो को जिला अस्पताल भिजवाया है जिनका उपचार जारी है। जहा घायल ग्राम जोराई के बताये जा रहे है,बही घटना के बाद ट्रक चालक फरार है।