गोरमी: विद्युत विभाग के जेई के साथ मारपीट, थाने में मामला दर्ज
Gormi, Bhind | Dec 19, 2025 मामला गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरमी नगर का है, जहां विद्युत सब स्टेशन गोरमी पर पदस्थ जेई उत्कर्ष पांडे के साथ, गोरमी नगर के निवासी एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी, जिसका मामला गोरमी थाने में दर्ज कर लिया गया, मिली जानकारी के अनुसार अजय पुत्र गरीवे यादव,ने जेई की गाड़ी रोककर उसके साथ मारपीट कर दी,जेई ने गोरमी पुलिस थाने में 3बजे रिपोर्ट दर्ज कराई