सुल्तानपुर: कूरेभार में दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू, दो दर्जन पंडालों में सजेगी मां दुर्गा, राम नवमी से पूर्णिमा तक चलेगा
सुल्तानपुर जिले के कूरेभार में दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कूरेभार बाजार और आसपास के क्षेत्रों में पूजा समितियों का गठन कर लिया गया है। केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी भी बन चुकी है।कूरेभार बाजार के गीता मंदिर परिसर में बड़ी दुर्गामाता पूजा समिति ने पंडाल निर्माण शुरू कर दिया है। यह पंडाल पिछले वर्षों की तुलना में अधिक आकर्षक होगा।