अनूपगढ़: अनूपगढ़ के गांव 28 ए सहित आसपास के गांवों में करीब 3500 बीघा में खड़ी नरमे और धान की फसल हुई खराब
अनूपगढ़ क्षेत्र के कुछ किसानों के लिए घग्घर नदी का पानी कहर बनकर आया है। गांव 28 ए सहित आसपास के गाँवों में नदी के पानी में करीब 3500 बीघों मे नरमे और धान की फसल डूब जाने के कारण फसल खराब हो गई है। ग्रामीणों ने आज रविवार शाम 6 बजे बताया कि प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है वही कश्मीर कंबोज ने बताया कि किसानों की करीब 15 से 20 करोड़ की फसल खराब हो गई।