दाउदनगर: दाउदनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलभरी के साथ की गई कलश स्थापना, शारदीय नवरात्र की हुई शुरुआत, माहौल बना भक्तिमय
शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को हो गई।दाउदनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों तक सुबह करीब 7:00 से विभिन्न पूजा समितियों द्वारा जलभरी यात्रा निकाली गई।सोन नदी या सूर्य मंदिर तालाब से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गई और वापस पूजा स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापना किया गया। शारदीय नवरात्र को लेकर पूरा वातावरण भक्ति में बना हुआ है।पांडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।