कांकेर: ग्राम माटवाडा मोदे में भालू के परिवार को देख लोगों की उमड़ी भीड़, वीडियो हुआ वायरल
Kanker, Kanker | Sep 16, 2025 कांकेर में भालू का देखा जाना अब आम हो चुका है भोजन पानी की तलाश में भालू अब कभी भी कही भी देखा जा सकता है जहां कांकेर के ग्राम माटवाडा मोदे में सड़क किनारे खेत में देखा गया भालू का परिवार जहां भालू के परिवार को देख लोगों की उमड़ी भीड़ वहीं भालू के परिवार का बनाया गया वीडियो जो कि आज दिनांक 16 सितम्बर दिन मंगलवार दोपहर 3 बजे से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा