दाउदनगर: पटना रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में लोजपा (रामविलास) की बैठक हुई, नव निर्वाचित विधायक के अभिनंदन समारोह पर चर्चा
दाउदनगर के पटना रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान परिसर में लोजपा(रामविलास) की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान की अध्यक्षता एवं एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान के संचालन में आयोजित की गई। बताया गया कि इस बैठक में ओबरा से नवनिर्वाचित विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसकी तैयारी पर चर्चा की गई।