मधेपुर: भखराईन गांव निवासी लड़की अपहरण मामले में सहयोग करने का नामजद आरोपित गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
प्रखंड के भेजा थाने के एक गांव से एक लड़की की शादी की नीयत से कथित अपहरण मामले में सहयोगी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मधेपुर थाने के भखराईन गांव निवासी 51 वर्षीय मो शबीर नदाफ है।