गभाना तहसील में जामुनका गांव की लंबे समय से रिक्त चल रही राशन डीलर की दुकान का बुधवार को लाटरी पद्धति से आवंटन कर दिया गया। यह दुकान सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित थी, लेकिन आपसी सहमति न बनने के कारण अब तक चयन नहीं हो सका था। पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार, गांव में चार बार खुली बैठक के जरिए डीलर चयन का प्रयास किया गया, लेकिन सहमति नहीं बन पाई।