सतपुली: 2 अक्टूबर के मौके पर हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई सामाजिक कार्यकर्ता दिगमोहन नेगी ने, आज 9:00 बजे दिन बृहस्पतिवार
व्यापार संघ सतपुली एवं होली की होलियार टीम के द्वारा तीसरी हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसको की सामाजिक कार्यकर्ता दिगमोहन नेगी ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौड़ में बालिका वर्ग महिला वर्ग पुरुष वर्ग बालक वर्ग रखे गए ,दौड़ने वालों की संख्या 300 के लगभग है पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात रा राजमार्ग 534 सतपुली पौड़ी रोड पर इस मौके पर जयदीप नेगी अध्यक्ष व्या