पिंड्रा: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड पर ट्रक और कार में टक्कर, तेज रफ्तार और लापरवाही बनी वजह, चार घायल
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित रिंग रोड चौराहे पर एक ट्रक और फॉर्च्यूनर कार में टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार तेज रफ्तार की वजह से ट्रक और फॉर्च्यूनर कार में टक्कर हुई। कार में सवार चार लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती करवाया। वही ट्रक चालक को और उसके सहचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।