कटनी नगर: कटनी: दीपावली की सफाई करते समय सर्पदंश से युवक की मौत, अमदरा के गुगड़ी गाँव की घटना
मैहर जिले के अमदरा थाना अंतर्गत गुगड़ी गाँव मे एक युवक को दीपावली पर्व से पूर्व घर की सफाई करते समय जहरीले सर्प ने काट लिया। ओरिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पाताल लेकर पहुँचे थे। जहां आज बुधवार शाम 5:20 मिनट पर युवक की मौत हो गई।