मांट: एसडीएम ने थाना समाधान दिवस में मांट थाने में की जनसुनवाई
Mat, Mathura | Jan 10, 2026 शासन ने निर्देश पर हरेक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को हरेक पुलिस थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है,आज शनिवार को दोपहर दो बजे तक मांट थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम मांट रितु सिरोही ने जनसुनवाई की और जमीन सम्बन्धी शिकायतों को सुनते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान हो