जवाली: मिंता में तेंदुए की दहशत, लोगों ने विभाग से तेंदुए की दहशत से निजात की अपील की
Jawali, Kangra | Sep 30, 2025 बन परिक्षेत्र जवाली के तहत पड़ती पंचायत मिंता में आजकल तेंदुए क़ी दहशत बनी हुई है.. जिस कारण लोगों में भय बना हुआ है. लोगों ने बिभाग से तेंदुए क़ी दहशत से निजात को अपील क़ी है. इसी बिषय पर मंगलवार साढे ग्यारह बजे पंचायत प्रधान सुशील शर्मा के साथ बात क़ी तो उन्होने कहा पिछले कुछ दिनों से लगातार लोगों को भिन्न -भिन्न जगहों पर तेंदुआ मिल रहा है.