सागवाड़ा: एक युवक को उसका खोया हुआ पर्स सागवाड़ा निवासी टेम्पो चालक ने लौटाया वापस, दिया ईमानदारी का परिचय
एक युवक को उसका खोया हुआ पर्स सागवाड़ा निवासी टेम्पो चालक ने लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार वरदा निवासी कीर्तिक अपने पिता मोहनलाल पटेल के साथ बाइक पर गौरेश्वर मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे उसी दौरान पर्स रास्ते में गिर गया। वहीं पर्स में करीब 8 हजार रुपए व जरूरी दस्तावेज थे।