मेहदावल: पासनारा गांव में प्रधानमंत्री आवास का पैसा दूसरे के खाते में जाने पर लाभार्थी के पति ने लगाया आरोप
संतकबीरनगर जिले के मेहदावल तहसील क्षेत्र के सांथा ब्लॉक के पासनारा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गांव के ही महिला नीलू को मिला था लेकिन नीलू के खाते में पैसा न आकर सौरहा गांव के लालचंद शर्मा के खाते में चला गया वही आवास लाभार्थी नीलू के पति ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अभी तक मामले का संज्ञान नहीं लिया गया वहीं मंगलवार दोपह