बनमनखी: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में एक ही परिवार के पांच भाइयों के घर जलकर राख, सड़क किनारे दस दुकानें भी स्वाहा
बनमनखी: बुधवार की अहले सुबह बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयरामचकला पंचायत के वार्ड संख्या-04 में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने कहर बरपा दिया। देखते ही देखते एक ही परिवार के पाँच सगे भाइयों — मो. जमहीर, मो. बेचन, मो. जाबूल, मो. शमशेर और मो. इस्लाम — के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।