कन्हा टाइगर रिजर्व के मंगली तिराहा इलाके में पर्यटकों की जिप्सियां रोज् की तरह टाइगर साइटिंग की तलाश में थी। तभी उन्होंने देखा कि बाघिन नीलिमा एक पेड़ के नीचे घात् लगाए बैठी है। अचानक नीलिमा ने फुर्ती दिखाई और देखते ही देखते पेड़ के तने पर चढ़ने लगी। वायरल वीडियो देख लोग नीलिमा की ताकत और तेंदुए की चालाकी की चर्चा कर रहे हैं।