खरगोन जिले से धार में उर्स ड्यूटी पर आए टीआई करणसिंह रावत की धार के मोहन टॉकीज क्षेत्र में स्थित शिवानी होटल में संदिग्ध हालत में शव मिला हैं। इसकी पुष्टी करते हुए कोतवाली थाना टीआई दिपकसिह चौहान ने मीडिया से चर्चा में बताया कि होटल में शव मिलने की सूचना मिली थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं।