सिमरी बख्तियारपुर: कनरिया पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कनरिया थाना काण्ड संख्या-34/25 दिनांक 06.09.2025 धारा-126 (2)/115 (2)/118 (1)/109/352/3 (5) भा०द०वि० के प्राथमिकी अभियुक्त 01. दिलखुश यादव पे०-दुगर यादव, सा०-कठुमर, थाना-कनरिया, जिला-सहरसा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।