विगत दिवस ग्राम बम्होरी शाहगढ़, सिलापरी के किसान तहसीली कार्यालय पहुंचे थे और सिंचाई के लिए सोना नाला की नहर खोलने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। जिसके बाद जल संसाधन विभाग से एस डी ओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी जे सी बी लेकर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सोना नाला नहर को तोड़ने पहुंच गए। जिसका गूग़रा खुर्द, जालमपुर के किसानों ने विरोध किया। किसानों का कहना था