बावड़ी: डांवरा स्थित मेघवालों का बास में देर रात चोरी, मोटरसाइकिल, सोना-चांदी के आभूषण व नगदी पर किया हाथ साफ
Baori, Jodhpur | Sep 17, 2025 मेघवालों का बास गांव डांवरा में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।मुनाराम पुत्र देवाराम के घर से लगभग 6‑7 तोला सोने के आभुषण,करीब डेढ़ किलो चांदी और करीब 1लाख रुपये की नगदी चोरी कर ले गए।साथ ही हड़मान राम पुत्र देवाराम की मोटरसाइकिल HF डिलक्स(नंबर RJ-19-DF-4817)भी चोरी कर ले गए।बुधवार शाम 6बजे मिली जानकारी कि पुलिस जांच मे जुटी।