गिटार वाली दुल्हन इन दिनों इंस्टाग्राम, फेसबुक पर वायरल हो रही है। असिस्टेंट प्रोफेसर तान्या सिंह के उस वीडियो को खूब वाहवाही मिल रही है। ये वीडियो उनकी शादी के बाद मुंह दिखाई की रस्म का है। वीडियो में वह पीले रंग की साड़ी में लंबा घूंघट किए दिख रहीं हैं। हाथ में गिटार है। और सुर ऐसे कि लोग सुनने को मजबूर हो गए। उन्होंने गाना गाया- तेरा मेरा प्यार अमर...