हिरणपुर: बेलपहाडी में ब्लास्टिंग के दौरान घरो में गिरे पत्थरो को लेकर ग्रामीणों की खदान कर्मियों के साथ झड़प #mines #illegal
Hiranpur, Pakur | Oct 26, 2025 खदान में ब्लास्टिंग के दौरान निकट के घरों में पत्थर गिरने को लेकर हुई विवाद में रविवार दोपहर 12 बजे बेलपहाडी मौजा में स्थित एमजे क्रुसिंग क्रशर परिसर में ग्रामीणों के साथ क्रशर कर्मियों की जमकर झड़प हुई। जिसमें क्रशर निकट रखे हुए तीन वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। वही तीन ग्रामीणों को सामान्य रूप से चोट आई है।