खदान में ब्लास्टिंग के दौरान निकट के घरों में पत्थर गिरने को लेकर हुई विवाद में रविवार दोपहर 12 बजे बेलपहाडी मौजा में स्थित एमजे क्रुसिंग क्रशर परिसर में ग्रामीणों के साथ क्रशर कर्मियों की जमकर झड़प हुई। जिसमें क्रशर निकट रखे हुए तीन वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। वही तीन ग्रामीणों को सामान्य रूप से चोट आई है।