फरेंदा: बृजमनगंज थाना परिसर में नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई
बृजमनगंज थाना परिसर में एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र गौतम की अध्यक्षता में नवरात्रि संबंधी पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मूर्ति पंडालों को परमिशन लेना अनिवार्य किया गया, मूर्तियों की ऊंचाई 4 से 5 फीट तक सीमित रखने, सीसी टी कैमरा व अग्नि समन यंत्र लगाने के निर्देश दिए गए।