भीकनगांव: कपास चुनाई ₹15 किलो, बारिश से फसल खराब, कम भाव मिलने से किसान नाराज़
कपास उत्पादक किसान लगातार बारिश और कम भाव मिलने से परेशान हैं। आखिरी दौर की चुनाई के लिए मजदूरों की कमी के चलते 15 रुपए प्रति किलोग्राम का भुगतान करना पड़ रहा है। बारिश से कपास की चमक और रेशे की लंबाई प्रभावित हुई है, जिससे मंडी में कम भाव मिल रहे हैं। जानकारी शनिवार दोपहर 2 बजे की है