बाह: बटेश्वर का लाल लेफ्टिनेंट बनकर गांव लौटा, गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने बटेश्वर गांव निवासी अखिलेश सिंह का रविवार दोपहर 1 बजे को बटेश्वर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सेना में कमीशन मिलने के बाद यह उनका अपने गांव और क्षेत्र में पहला आगमन था। इस मौके पर गांव से लेकर बटेश्वर तक उत्सव जैसा माहौल रहा। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे, फूल-मालाओं और देशभक्ति नारों के साथ उनका स्वागत किया।