बरहेट: प्रखंड क्षेत्र में दीपावली व काली पूजा पर रोशनियों से जगमगा उठे घर और मंदिर
प्रखंड क्षेत्र के बरहेट बाजार सार्वजनिक श्री श्री 108 दुर्गा काली माता मंदिर एवं भूतेश्वर नाथ मंदिर के समीप श्मशान काली के अलावा कुसमा बाजार काली मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना भजन कीर्तन किया गया वहीं दीपावली काफी उत्साह क्षेत्र में मनाया जाता है।