बरेली: बरेली क्राइम ब्रांच ने फर्जी जमीन दिखाकर ठगी करने वाले 15-15 हजार के इनामी 2 आरोपियों को दबोचा
बरेली में फर्जी जमीन के कागजात दिखाकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले दो सगे भाई आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और लंबे समय से फरार चल रहे थे। क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन सेल की टीम ने सोमवार को भोजीपुरा क्षेत्र के बिल्वा मोड़ से उन्हें दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलीम पुत्र सुखे और अबरार पुत्र सुखे।