साजा: गाड़ाडीह धान केंद्र पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10,000 बोरे किए जब्त, कलेक्टर ने दी जानकारी
बेमेतरा जिले के गाडाडीह धान उपार्जन केंद्र में जिला प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही में से एक को अंजाम देते हुए भारी अनियमितता उजागर की हैं ।खाद्य राजस्व मंडी और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर केंद्र पर औचक दबिश दी। जांच के दौरान वहां रखें पांच बड़े स्टॉक में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई।