बबेरू कस्बे के कमासिन रोड स्थित नीलम पैलेस मैरिज हॉल का है। जहां आज रविवार को दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शब्द स्पंदन मंच द्वारा ओपन माइक शो साहित्यिक उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा के साथ भव्य आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए सभी कवियों रचनाकारो एवं क्रिएटरों को सम्मानित किया गया है।