बबेरू: बबेरू कस्बे के मरका रोड में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सत्संग प्रवचन एवं सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया
Baberu, Banda | Oct 15, 2025 बबेरू कस्बे के मरका रोड राधा कृष्ण मंदिर के सामने कल मंगलवार को मानव उत्थान सेवा समिति शाखा बबेरू के द्वारा सत्संग प्रवचन का आयोजन कराया गया। उसके बाद आज 15 अक्टूबर दिन बुधवार को सद्भावना यात्रा हवन पूजन व सत्संग प्रवचन का कराया गया। जिसमें आज सद्भावना यात्रा पूरे कस्बे पर निकाली गई है,उसके बाद सत्संग प्रवचन किया गया इस मौके पर सैकड़ो की संख्या लोग मौजूद रहे