जयसिंहपुर: ज्ञानपुर में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं व रुक्मणी के विवाह की झांकी ने मोहा मन, भक्ति कथा सुनकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर
ज्ञानपुर में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में कथा के छठवें दिन कथा व्यास ने श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण की नटखट बाल लीलाओं का वर्णन करते कथा का रसपान कराया उन्होंने कहा कि जैसे माखन चुराने ,गोपियों को चिढ़ाने, और काली नाग दमन जैसी लीलाओं का रोचक वर्णन ,किया गया यह कथा सोमवार को शाम लगभग 4:00 से कथा स्थल पर ,चल रही है