पूर्व विधायक कामरेड स्व. बास्ता सोरेन की जयंती के अवसर पर 6 जनवरी को विभूति मंच परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसको लेकर बास्ता सोरेन विचार मंच एवं खुशी जोहार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डा. सुनिता देवदुत सोरेन एवं डा. देवदुत सोरेन ने संयुक्त रुप से शनिवार की शाम 5 बजे अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी।