रामसर: आगौर पंचायत में दो दिवसीय जैन समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, पूर्व विधायक मेवाराम जैन रहे शामिल
Ramsar, Barmer | Oct 22, 2025 बाड़मेर के आगौर पंचायत में दो दिवसीय जैन समाज के क्रिकेट प्रतियोगिता आगाज बुधवार को देखने को मिला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन उपस्थित रहे कुल चार में भाग ले रही है कल समारोह का समापन होगा पहले दिन उद्घाटन में काफी लोगों की भीड़ देखने को मिली।