बरही: जगदीशपुर में जितिया पर्व पर झूमर का आयोजन, बरही विधायक मांदर की थाप पर थिरके
जगदीशपुर में सोमवार दोपहर 3:00 बजे जितिया पर्व के अवसर पर झूमर नीति का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में झारखंडी संस्कृति की झलक देखने को मिली बोकारो से आए अन्ना हजारे झूमर टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें घूमने पर मजबूर किया बताओ मुख्य अतिथि बड़ी विधायक कार्यक्रम में शामिल होकर झूमे।