देलवाड़ा: देलवाड़ा-बिलोता हाईवे पर दो ट्रेलरों की भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
देलवाड़ा-बिलोता हाईवे पर दो ट्रेलरों की भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर घायल। देलवाड़ा-विलोता हाईवे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रेलर के ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रेलर ने आगे चल रहे दूसरे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाले ट्रेलर का केबिन पूरी तरह पिचक गया।