तालबेहट: बरौदा डांग गांव का मुख्य मार्ग जर्जर और बदहाल, कीचड़ से निकलने को मजबूर ग्रामीण, सदर विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
तालबेहट क्षेत्र के बरौदा डांग गांव का मुख्य मार्ग जर्जर और बदहाल अवस्था में है,जिसको लेकर ग्रामीण कीचड़ से निकलने को मजबूर है,और ग्रामीणों ने बताया कई वर्षों से सड़क बदहाल है,जिसको लेकर सदर विधायक विधायक ने विधानसभा में मुद्दे को उठाया है,जिसको लेकर ग्रामीणों में एक उम्मीद की किरण जागी और ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया विधायक की पहल सराहना योग्य है।