जालौर: जालोर में माली समाज ने शव वाहिनी भेंट की, अध्यक्ष सोलंकी बोले- शहर और आसपास के गांव में मिलेगी सुविधा
Jalor, Jalor | Sep 28, 2025 जालोर माली समाज सेवा संस्थान ने रविवार शाम 5बजे सर्व समाज के लिए शव वाहिनी भेंट की है। यह वाहन माली समाज के छात्रावास में सभी समाजों के अध्यक्ष के साथ शहर के टूकाली स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट को सौंपा गया।