धारा 318(4)/338/336(3) BNS में प्रकाश में आये 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 1.नरेश कुमार राजपूत पुत्र कालका प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम टिकरिया जैतपुर थाना अजनर जनपद महोबा को थानाक्षेत्र के अजनर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है तथा 2.गुलाम पुत्र सफी मुहम्मद उम्र करीब 31 वर्ष निवासी गांधी आश्रम के पास ग्राम जैतपुर बेलाताल थाना कुलपहाड़।