लखीमपुर: लखीमपुर शहर के पलिया बस अड्डे पर ई-रिक्शा किराए को लेकर पीआरडी जवान और चालक में हुई कहासुनी, जवान ने दिया भाड़ा
लखीमपुर पलिया बस अड्डे पर ई-रिक्शा किराए को लेकर पीआरडी जवान और चालक में कहासुनी, विरोध के बाद जवान ने दिया भाड़ा। आज 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार समय के लिए सुबह के 7:00 बजे लखीमपुर यातायात प्रभारी सचिन गंगवार ने जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।